Today current affairs 2022
Today current affair
▪️ डेली करेंट अफेयर्स से जुड़े 15 प्रश्न उत्तर
👉 ▪️28 अप्रैल 2022 (गुरूवार)▪️ 👈
Q.1. हाल ही में ‘चैम्पियंस ऑफ़ द अर्थ’ लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड किसे मिला है?
(A) मिया मोटली
(B) सर डेविड एटनबरो ✅
(C) मारिया कोलेस्निकोवा
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.2. हाल ही में किसे 2022 के लिए ‘यूनेस्को वर्ल्ड बुक कैपिटल’ नामित किया गया है?
(A) बीजिंग
(B) टोक्यो
(C) ग्वाडलजारा ✅
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.3. हाल ही में भारत ने किस देश के साथ ट्रांसमिशन इंटरकनेक्शन स्थापित करने का प्रस्ताव रखा है?
(A) चीन
(B) मालदीव ✅
(C) भारत
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.4. हाल ही में कहाँ BRO@63 बहुआयामी अभियान को हरी झंडी दिखाई गयी है?
(A) गुजरात
(B) महाराष्ट्र
(C) उत्तराखंड ✅
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.5. हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति को जॉन एफ कैनेडी पुरस्कार मिला है?
(A) चीन
(B) यूक्रेन ✅
(C) दक्षिण कोरिया
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.6. हाल ही में भारत के पहले सामुदायिक रेडियो स्टेशन ‘दूध वाणी’ का उद्घाटन कहाँ किया गया है?
(A) गुजरात ✅
(B) मिजोरम
(C) त्रिपुरा
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.7. हाल ही में ‘बीनापाणी मोहंती’ का निधन हुआ है वे कौन थीं?
(A) गायिका
(B) पत्रकार
(C) लेखिका ✅
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.8. हाल ही में एशिया के सबसे बड़े अंतर्राष्ट्रीय खाद्य और आतिथ्य मेला ‘आहार 2022’ का आयोजन कहाँ किया गया है?
(A) मुंबई
(B) नई दिल्ली ✅
(C) कोलकाता
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.9. हाल ही में ‘प्राणहिता पुष्करलु त्यौहार 2022’ कहाँ मनाया गया है?
(A) तेलंगाना ✅
(B) महाराष्ट्र
(C) आंध्र प्रदेश
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.10. हाल ही में प्रसार भारती ने किस देश के पब्लिक ब्रॉडकास्टर के साथ समझौता किया है?
(A) चीन
(B) अर्जेंटीना ✅
(C) जापान
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.11. हाल ही में किस स्पेस एजेंसी के परसेवरेंस ने मंगल गृह पर सूर्य ग्रहण का विडियो कैप्चर किया है?
(A) CNSA
(B) JAXA
(C) NASA ✅
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.12. हाल ही में एलवेरा ब्रिटो का निधन हुआ है वे किस खेल से संबंधित थीं?
(A) टेनिस
(B) हॉकी ✅
(C) बैडमिन्टन
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.13. हाल ही में किस देश के पूर्व राष्ट्रपति मवाई किबाकी का निधन हुआ है?
(A) सूडान
(B) जर्मनी
(C) केन्या ✅
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.14. हाल ही में किस राज्य सरकार ने सामजिक जागरूकता अभियान ‘SAANS’ शुरू किया है?
(A) झारखंड
(B) कर्नाटक ✅
(C) छत्तीसगढ़
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.15. हाल ही में वैश्विक बाजारों के लिए सहायक बाणिज्य मंत्री के रूप में किसने शपथ ली है?
(A) विकास कुमार
(B) विशाखा मुले
(C) अरुण वेंकटरमन ✅
(D) इनमें से कोई नहीं

Comments
Post a Comment