Today current affair 2022
Today current affair 2022
▪️ डेली करेंट अफेयर्स से जुड़े 15 प्रश्न उत्तर▪️
👉 ▪️**27 अप्रैल 2022 (बुधवार)▪️ 👈
**Q.1. हाल ही में ‘विश्व बौद्धिक संपदा दिवस’ कब मनाया गया है?
(A) 24 अप्रैल
(B) 26 अप्रैल
(C) 25 अप्रैल ✅
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.2. हाल ही में ‘बैडमिन्टन एशिया चैम्पियनशिप 2022’ की शुरुआत कहाँ हुयी है?
(A) बीजिंग
(B) टोक्यो
(C) मनीला ✅
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.3. हाल ही में जारी SIPRI की रिपोर्ट के अनुसार वैश्विक सैन्य खर्च में कौन शीर्ष पर रहा है?
(A) चीन
(B) अमेरिका ✅
(C) भारत
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.4. हाल ही में किस राज्य का जामताड़ा जिला हर गाँव में पुस्तकालय वाला पहला जिला बना है?
(A) गुजरात
(B) महाराष्ट्र
(C) झारखंड ✅
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.5. हाल ही में किस देश में दुनियां की सबसे बुजुर्ग व्यक्ति केन तनाका का 119 वर्ष की उम्र में निधन हुआ है?
(A) चीन
(B) जापान ✅
(C) दक्षिण कोरिया
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.6. हाल ही में ‘खोंगजोम दिवस’ कहाँ मनाया गया है?
(A) मणिपुर ✅
(B) मिजोरम
(C) त्रिपुरा
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.7. हाल ही में एलॉन मस्क ने ‘ट्विटर’ को कितने अरब डॉलर में खरीदा है?
(A) 54
(B) 38
(C) 44 ✅
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.8. हाल ही में दिल्ली सरकार ने किस राज्य सरकार के साथ ज्ञान साझाकरण समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं?
(A) केरल
(B) पंजाब ✅
(C) कर्नाटक
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.9. हाल ही में ‘द सिख हिस्ट्री ऑफ़ ईस्ट इंडिया’ नामक पुस्तक का विमोचन किसने किया है?
(A) नवीन पटनायक ✅
(B) रामनाथ कोबिंद
(C) नरेंद्र मोदी
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.10. हाल ही में किस देश ने एकसाथ सबसे अधिक संख्या में राष्ट्रीय ध्वज फहराने का गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है?
(A) चीन
(B) भारत ✅
(C) जापान
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.11. हाल ही में डिजिटल टिकिट प्रणाली लैस बस सेवा शुरू करने वाला भारत का पहला राज्य कौनसा बना है?
(A) राजस्थान
(B) कर्नाटक
(C) महाराष्ट्र ✅
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.12. हाल ही में एमिलिया रोमाग्ना ग्रांड प्रिक्स किसने जीता है?
(A) लुईस हैमिल्टन
(B) मैक्स वर्स्टप्पन ✅
(C) चार्ल्स लेक्लर
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.13. हाल ही में पेरिस बुक फेस्टिवल 2022 में गेस्ट ऑफ़ ऑनर कंट्री के रूप में किसने भाग लिया है?
(A) इटली
(B) जर्मनी
(C) भारत ✅
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.14. हाल ही में किस राज्य ने 18 दिसंबर को अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाने की घोषणा की है?
(A) झारखंड
(B) तमिलनाडु ✅
(C) छत्तीसगढ़
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.15. हाल ही में सर्बिया ओपन टूर खिताब किसने जीता है?
(A) राफेल नडाल
(B) नोवाक जोकोविच
(C) एंड्री रूबलेव ✅
(D) इनमें से कोई नहीं
Comments
Post a Comment