Daily current affairs 2022

     Daily current affairs 2022

डेली करेंट अफेयर्स से जुड़े 30 प्रश्न उत्तर 

👉 23 अप्रैल 2022 (सोमवार) 👈


Q.1. हाल ही में ‘विश्व पुस्तक और कॉपीराइट दिवस’ कब मनाया गया है?

(A) 21 अप्रैल

(B) 23 अप्रैल ✅

(C) 22 अप्रैल

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Q.2. हाल ही में किस भारतीय क्रिकेटर को विजडन के 5 ‘क्रिकेटर्स ऑफ़ द इयर 2022’ में नामित किया गया है?

(A) ऋषभ पंत

(B) विराट कोहली

(C) रोहित शर्मा ✅

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Q.3. हाल ही में नई वैश्विक शांति राजदूत के रूप में किसे चुना गया है?

(A) प्रभा नरसिम्हन

(B) बबीता सिंह ✅

(C) जसलीन कोहली

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Q.4. हाल ही में भारत किस देश को अतिरिक्त 500 मिलियन डॉलर की सहायता देगा?

(A) फ्रांस

(B) न्यूजीलैंड

(C) श्री लंका ✅

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Q.5. हाल ही में ‘RBI’ ने किस बैंक पर 36 लाख रुपये का मौद्रिक जुर्माना लगाया है?

(A) एक्सिस बैंक

(B) सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया ✅

(C) HDFC बैंक

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Q.6. हाल ही में छठे उद्यमी नेतृत्व पुरस्कार 2022 से किसे सम्मानित किया गया है?

(A) विवेक लाल ✅

(B) अक्षय विधानी

(C) मनोज कुमार कटियार

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Q.7. हाल ही में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने भारत में ब्रिटिश कंपनी JCB की फैक्ट्री का उद्घाटन कहाँ किया है?

(A) मुंबई

(B) पंतनगर

(C) वडोदरा ✅

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Q.8. हाल ही में भारतीय हज समिति के नए अध्यक्ष कौन बने हैं?

(A) मुनव्वरी बेगम

(B) अब्दुल्ला कुट्टी ✅

(C) महफूजा खातून

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Q.9. हाल ही में NATO द्वारा लॉक्ड शील्ड नामक साइबर अभ्यास कहाँ आयोजित किया गया है?

(A) एस्टोनिया ✅

(B) नीदरलैंड

(C) आइवरी कोस्ट

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Q.10. हाल ही में नीति आयोग का नया उपाध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?

(A) विश्वास पटेल

(B) डॉ सुमन के बेरी ✅

(C) एलवी वैद्यनाथन

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Q.11. हाल ही में ‘राजीव वर्मा’ कहाँ के नए मुख्य सचिव बने हैं?

(A) दिल्ली

(B) जम्मू कश्मीर

(C) पुडुचेरी ✅

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Q.12. हाल ही में ‘एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप’ में अंशु मलिक ने कौनसा पदक जीता है?

(A) कांस्य

(B) रजत ✅

(C) स्वर्ण

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Q.13. हाल ही में वर्ल्ड बैंक ने 2022 के लिए वैश्विक विकास अनुमान 4.1% से घटाकर कितना किया है?

(A) 3.8%

(B) 3.5%

(C) 3.2% ✅

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Q.14. हाल ही में ICC का महा प्रबंधक किसे नियुक्त किया गया है?

(A) वसीम अख्तर

(B) वसीम खान ✅

(C) शोएब मलिक

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Q.15. हाल ही में टिकिट प्रणाली के डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के लिए भारत की पहली ‘डिजिटल बस सेवा’ का उद्घाटन कहाँ हुआ है?

(A) चेन्नई

(B) नई दिल्ली

(C) मुंबई ✅

(D) इनमें से कोई नहीं


Q.16. हाल ही में ‘राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस’ कब मनाया गया है?

(A) 22 अप्रैल

(B) 24 अप्रैल ✅

(C) 23 अप्रैल

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Q.17. हाल ही में कहाँ ‘DefConnect 2.0’ का आयोजन किया गया है?

(A) मुंबई

(B) कोलकाता

(C) नई दिल्ली ✅

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Q.18. हाल ही में आदित्य बिडला कैपिटल ने किसे अगला CEO नियुक्त किया है?

(A) प्रभा नरसिम्हन

(B) विशाखा मुले ✅

(C) जसलीन कोहली

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Q.19. हाल ही में कौनसा देश चार संयुक्त राष्ट्र ECOSOC निकायों के लिए चुना गया है?

(A) फ्रांस

(B) न्यूजीलैंड

(C) भारत ✅

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Q.20. हाल ही में ‘RBI’ ने किस पर 17 लाख रुपये का मौद्रिक जुर्माना लगाया है?

(A) एक्सिस बैंक

(B) मणप्पुरम फाइनेंस ✅

(C) HDFC बैंक

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Q.21. हाल ही में किसने कचरे को ऊर्जा में बदलने के लिए दिल्ली जल बोर्ड के साथ करार किया है?

(A) NTPC ✅

(B) BPCL

(C) ONGC

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Q.22. हाल ही में भारतीय तट रक्षक बल में नया जहाज ‘ऊर्जा प्रवाह’ कहाँ शामिल किया गया है?

(A) मुंबई

(B) कोच्चि

(C) भरूच ✅

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Q.23. हाल ही में सरकार ने 2022-23 के लिए कितने मीट्रिक टन खाद्यान उत्पादन का लक्ष्य रखा है?

(A) 400

(B) 328 ✅

(C) 380

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Q.24. हाल ही में कौन वैश्विक महामारी कोष स्थापित करने के लिए सहमत हुआ है?

(A) G20 ✅

(B) WHO

(C) UNESCO

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Q.25. हाल ही में धनलक्ष्मी बैंक ने कर संग्रह के लिए CBIC और किसके साथ समझौता किया है?

(A) RBI

(B) CBDT ✅

(C) नीति आयोग

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Q.26. हाल ही में किसने अंतर्राष्ट्रीय डेटा केंद्र स्थापित करने के लिए NIXI-CSC के साथ समझौता किया है?

(A) पुडुचेरी

(B) जम्मू कश्मीर

(C) त्रिपुरा ✅

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Q.27. हाल ही में ‘वीमेन इंटरनेशनल मास्टर’ मानदंड किसने जीता है?

(A) स्मृति हांडा

(B) तारिणी गोयल ✅

(C) जसलीन कोहली

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Q.28. हाल ही में UBS ने भारत की GDP वृद्धि दर का अनुमान घटाकर कितना किया है?

(A) 5.8%

(B) 6.5%

(C) 7.0% ✅

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Q.29. हाल ही में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज को कितने दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है?

(A) 150

(B) 180 ✅

(C) 200

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Q.30. हाल ही में ‘कोलंबो रक्षा कॉन्क्लेव वर्चुअल कांफ्रेंस’ का आयोजन किस देश की राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा किया गया है?

(A) श्री लंका

(B) मालदीव

(C) भारत ✅

(D) इनमें से कोई नहीं

Comments

Popular posts from this blog

Maths formula

भारत - आकार और स्थिति

Current affair