Daily current affairs


       Daily current affairs 

                 [ 12-December 2021 ]






Q ➤ 1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज किस नहर परियोजना का लोकार्पण करेंगे?


Q ➤ 2. अगले साल के अंत तक निजी स्पेस कंपनी स्काईरुट एयरोस्पेस भारत का पहला निजी रॉकेट लॉन्च करेगा, रॉकेट का नाम क्या है?


Q ➤ 3. नार्वे के किस शतरंज मास्टर ने पांचवी बार विश्व शतरंज चैम्पियनशिप जीत ली है?


Q ➤ 4. किस प्रसिद्ध भारतीय वास्तुकार ने ब्रिटेन का प्रतिष्ठित शाही पदक “रॉयल गोल्ड मैडल 2022” जीत लिया है?


Q ➤ 5. किस संस्था ने भारत की अगुवाई वाले विश्व सौर गठजोड़ को पर्यवेक्षक का दर्जा प्रदान किया है?


Q ➤ 6. फ़ोर्ब्स की ओर से जारी दुनिया की 100 सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची में किसे शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है?


Q ➤ 7. राष्ट्रीय महिला आयोग ने किस अभियान को लॉन्च किया है?


Q ➤ 8. मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने किन दो जिलों में कमिश्नरी प्रणाली को लागू करने की घोषणा की है?


Q ➤ 9. नीली बेंदापुडी किस यूनिवर्सिटी की पहली महिला अध्यक्ष बन गयी हैं?


Q ➤ 10. किस राज्य सरकार की ओर से री-हब प्रोजेक्ट की शुरुआत की गयी है?


Q ➤ 11. ऑस्ट्रेलिया के किस ऑफ स्पिनर ने टेस्ट क्रिकेट में अपने करियर के 400 विकेट पूरे कर लिए हैं?


Comments

Popular posts from this blog

Maths formula

भारत - आकार और स्थिति

Current affair