Current affairs 05 June 2021
Today current affairs -
☆ MOTIVATION ☆
1. विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है -
5 जून
2. गैल गैस लिमिटेड के नए सीईओ के रूप में किसने पद सलाह दिया है -
रमन चड्ढा
3. न्यूजीलैंड का कौन सा खिलाड़ी इंग्लैंड सरजर्मी पर पहले ही टेस्ट मैं सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कौन बल्लेबाज बन गए-
डेवोन काॅनवे (200 रन)
4. फोब्र्स की और से जारी ताजा रैंकिंग में सर्वाधिक कमाई करने वाले 100 खिलाड़ियों की सूची में भारतीय खिलाड़ी एकमात्र कौन बने 197 करोड कमाई के साथ -
विराट कोहली (59 नंबर)
5. मॉरीशस के किस पूर्व प्रधानमंत्री का निधन हो गया हाल ही में-
अनिरुद्ध जगन्नाथ( 91 वर्ष की उम्र में)
6. फीफा अंडर 17 महिला विश्व कप किस देश में खेला जाएगा-
भारत
7. हाल ही में किस वेब ब्राउज़र ने 15 जून 2021 से सेवानिवृत्त होने का निर्णय लिया है-
इंटरनेट एक्सप्लोरर
8. हाल ही में पुडुचेरी ने किस मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में 100% नल का जल कनेक्शन हासिल किया है -
जल जीवन मिशन
9. हाल ही में ग्राम ग्रीन ऊर्जा पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है-
IREDA
10. टेनिस में इतालवी ओपन 2021 में पुरुष एकल का खिताब किसने जीत लिया है-
राफेल नडाल
♤☆धन्यवाद☆♤
••••••••••••••••••••


Best current affairs bhai
ReplyDeleteBohot mast information bhai
ReplyDelete