current affairs 01 June 2021

  Today current affairs  -


Current affairs (01 june 2021)


1.   हाल ही में चर्चा में रहा भीतर्कणिका राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में है - 

 उड़ीसा


2.   हाल ही में किस राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री शिशु सेवा योजना शुरू करने की घोषणा की गई -

 असम 


3.  हाल ही में लेटे हुए बुध्द की सबसे बड़ी प्रतिमा भारत में कहां पर स्थापित की जाएगी -

 बोधगया 


4.  हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम फंड से कोरोना महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों की आर्थिक सहायता दी जाने की घोषणा हुई है पीएम केयर्स फंड की स्थापना कब हुई -

 2020 


5.  हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री की सेना द्वारा गिरफ्तारी की गई -

माली 


6.  प्रतिवर्ष विश्व दुग्ध दिवस कब मनाया जाता है 

01 जून 


7.  हाल ही में बोल ग्रेड ओपन 2021 का खिताब किसने जीता है -

नोवाक जोकोविक


 8.   हिंदी पत्रिका दिवस कब मनाया जाता है -

 30 मई 


9.  सेना की पूर्वी कमान किसी सौंपी गई है जो 1 जून 2020 से अपना पदभार संभालेंगे 

लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे 


10.  विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट को 75 साल की उम्र में फतेह करने वाले अमेरिका के सबसे उम्र दार व्यक्ति बने -

 आर्थिक मुइर

Comments

Popular posts from this blog

Maths formula

भारत - आकार और स्थिति

Current affair