Today current affairs
Today current affairs -18/05/2021
1.DRDO की कोरोनावायरस 2- DG
कोरोना के लिए खोजी रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन डीआरडीओ में नई दवा 2-DG ( डीऑक्सी d-glucose ) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के द्वारा पहली दवा लांच कर दी गई स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को सौंपी ।
राजनाथ सिंह ने कहा कोरोनावायरस खिलाफ ये दवा आशा और उम्मीद की नई किरण है।इस बैठक में रक्षा मंत्रालय और सशस्त्र सेनाओं के साथ बैठक की गई।
☆डीआरडीओ के वर्तमान अध्यक्ष- डॉ जी सतीश रेड्डी
☆मुख्यालय - नई दिल्ली
☆स्थापना - 1958
छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में कोरोनावायरस संक्रमण के कारण माता-पिता खोने वाले बच्चे की पढ़ाई का खर्च उठाने और उन्हें छात्रवृत्ति देने का फैसला किया ।
छत्तीसगढ़ सरकार महतारी दुलार योजना लांच की इसके माध्यम से इसे बच्चों की शिक्षा का खर्च उठाएगी जिनके माता-पिता कोविड-19 के कारण मृत्यु हुई है यह योजना इस वित्त वर्ष से लागू हो जाएगी साथ ही पहली से आठवीं तक के ऐसे बच्चों को ₹500 प्रति माह और नौवीं से बारहवीं तक के बच्चों को ₹1000 प्रतिमाह छात्रवृत्ति भी राज्य सरकार के द्वारा दी जाएगी सरकारी और निजी किसी भी स्कूल में पढ़ाई कर रहे बच्चे इस छात्रवृत्ति के लिए पात्र होंगे ।
☆छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल


Comments
Post a Comment