Current affairs 28 may 2021
Today current affairs -
Today current affairs 28 may 2021
1. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के प्रबंध निदेशक एवं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के संस्थापक सदस्य आशीष सिंह चौहान को किसका कुलाधिपति बनाया है-
इलाहबाद विश्वविद्यालय।
2. केंद्रीय रेल मंत्री पियूष गोयल ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक किस रेल लिंक परियोजना को अप्रैल 2023 तक लक्ष्य रखा है -
श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना।
3. कोरोना वायरस के ईलाज लिए दवा का कॉकटेल भारत के पहले कोरोना मरीज को दी गयी उनका नाम क्या है -
हरियाणा के 84 वर्षीय मोहब्बत सिंह।
4. किस 97 वर्ष पुराने हॉलीवुड स्टूडियो को अमेज़न कंपनी ने 8.45 अरब डॉलर में खरीद लिया है तथा 180 ऑस्कर जीत चुके हैं -
एमजीएम स्टूडियो।
5. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने किस भारतीय को वाणिज्य विभाग के डीजी के तौर पर नियुक्त किया -
अरुण वेंकटरमन।
6. कांगो गणराज्य के राष्ट्रपति ससौ गुएसो द्वारा किसे देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया -
अनातोले कोलिनेट माकोसो।
7. भारत एवं इजराइल ने किस क्षेत्र में सहयोग के लिए तीन साल के लिए समझौता कर लिया है -
कृषि के क्षेत्र में।
Comments
Post a Comment