Today current affairs 19 may 2021

Today current affairs -

 1. रिलायंस जियो बना रही है समुद्र में विश्व का सबसे बड़ा केवल सिस्टम -
 
17 मई 2021 को भारत की प्रमुख  दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी रिलायंस जियो ने भारत के आसपास सबसे अंतरराष्ट्रीय सबमरीन केबल सिस्टम को लगाने के लिए मुख्य विश्व के पार्टनर्स  और सबमरीन केबल सप्लायर कंपनी सबकॉम के साथ समझौता कर रही है।

 इसमें दो सबमरीन केबल डालने की योजना है पहली इंडिया एशिया एक्सप्रेस सिस्टम भारत के पूर्वी क्षेत्र सिंगापुर थाईलैंड और मलेशिया तथा दूसरी इंडिया यूरोप एक्सप्रेस सिस्टम इटली और पश्चिम एशिया तथा उत्तरी अफ्रीका क्षेत्रों को जोड़ेंगी ।
सबमरीन केबल सिस्टम - 
 विश्व के देशों में आपस में इंटरनेट और वर्ल्ड बाइक वेब से जोड़ने के लिए मोटे केबल्स  का एक नेटवर्क तैयार किया गया है।

2. ईरान ने फरजाद -B गैस परियोजना से भारत को हटाया -


18 मई 2021 को ईरान ने भारत फरजाद -Bगैस से बाहर कर दिया गया है। फरजाद -B गैस फील्ड की खोज भारत की ONGC विदेश लिमिटेड ने की थी इससे भारत को तीन अरब डॉलर का नुकसान हुआ है
ईरान ने भारत को क्यों हटाया- 
ईरान ने वर्ष 2021 में चीन के साथ 25 साल के लिए 400 अरब डॉलर का समझौता किया है मई 2018 में परमाणु  की से अमेरिकी प्रतिबंधों की मार झेल रहा है और उसके पास पैसे की भारी कमी है।
  

Comments

Popular posts from this blog

Maths formula

भारत - आकार और स्थिति

Current affair