Railway group d 2021

        



इससे पहले मैं कुछ कहूँ, मैं चाहता हूँ कि आप इस ब्लॉग को सब्सक्राइब कर लें. बड़ी तादाद में यदि हिंदी लवर/परीक्षार्थी इस पेज से जुड़ेंगें तब जाकर मेरी यह मुहिम सफल हो पायेगी.


YouTube channel -

👉 रेलवे ग्रुप डी के लिए स्टैटिक gk, science


बहुत दिनों से इच्छा थी कि हिंदी माध्यम के छात्र मुझसे जुड़ें और अपनी-अपनी बातें रखें. इंग्लिश पोर्टल, इंग्लिश एजुकेशनल वेबसाइट ढेर सारे पड़े हैं मगर हिंदी माध्यम के छात्र जो सिविल सेवा/Civil Services Exam, SSC, Railway, Banking, Insurance आदि परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, वे इन सुविधाओं से अछूते रह जाते हैं.

अब तो परीक्षाओं में भी हिंदी माध्यम से परीक्षा देने का विकल्प है. परन्तु चूँकि अंग्रेजी माध्यम के परीक्षार्थी अधिक हैं इसलिए हिंदी के लिए समर्पित ऐसी कोई वेबसाइट नहीं बनी जहाँ हम अपना सुख-दुःख, परीक्षा की रणनीति एक दूसरे से साझा कर सकें.



Today Current Affairs 


तो आइये, डेली करंट अफेयर्स इस अभियान को आगे बढ़ाइए. मेरा कार्य तो आपको केवल उत्साहित करने, जोश से भरने मात्र का है. पर आपसे बहुत कुछ सीखने को मिलेगा, ऐसी मुझे आशा है.


जय भारत ..!

रेलवे ग्रुप डी के लिए महत्वपूर्ण क्वेश्चन

Q ➤ Railway को कितने जोन में बांटा गया है


Q ➤ रेल व्हील फैक्टरी कहां पर स्थित है


Q ➤ पी. आर. एस. की फुल फार्म क्या है


Q ➤ भारत में सबसे लम्बा रेलमार्ग कौनसा हैं?


Q ➤ भारतीय रेलवे बोर्ड की स्थापना कब की गई थी?


Q ➤ भारत के किन राज्यों में railway सुविधा नही है


Q ➤ भारतीय रेलवे का सबसे ऊँचा रेलवे स्टेशन कौनसा हैं?


Q ➤ इंटिगर्ल कोच फैक्टरीआई. सी. एफ. कहां पर स्थित है


Q ➤ स्टेशन टिकट का वर्तमान मूल्य क्या है?


Q ➤ आई. आर. एस. की फुल फार्म क्या है


Q ➤ भारत की पहली मैट्रो ट्रेन कहाँ चली


Q ➤ देश की सबसे लम्बी दूरी तय करने वाली रेलगाड़ी हैं


Q ➤ भारत का सबसे बडा railway यार्ड कहां पर स्थित है


Q ➤ रेलवे बोर्ड कब स्थापित किया गया था


Q ➤ Railway staff collage कहाँ पर स्थित है


Q ➤ भारतीय Railway पर किसका एकाधिकार है


Q ➤ भारतीय रेलवे में सबसे बड़ी आमदनी का जरिया क्या हैं?


Q ➤ पी. एन. आर. की फुल फार्म क्या है


Q ➤ भारत में सबसे छोटी रेलवे दूरी है-


Q ➤ किस रेल का रूट सबसे लम्बा है




ग्रुप डी के लिए स्टैटिक जीके

❤️👇Join click 👇❤️






Comments

Popular posts from this blog

Maths formula

भारत - आकार और स्थिति

Current affair