Current affairs 12 June 2021
Today current affairs -
☆ Motivation ☆
डार्नेला फ्रेजियर।
2. हाल ही में भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय एवं उनके बेटे शुभ्रांशु दोबारा से किस पार्टी में शामिल हो गए हैं-
कांग्रेस।
3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (12 एवं 13 जून) को किस सम्मेलन को डिजिटल माध्यम से सम्बोधित करेंगे?
7 शिकार सम्मेलन।
4. हाल ही में पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किए जाने वाले किस पर्यावरणविद एवं ओडिशा के पूर्व सूचना आयुक्त का 78 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है -
प्रोफ़ेसर राधा मोहन।
5. हाल ही में पोलैंड ओपन में किस भारतीय महिला पहलवान ने 53 किलो भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीत लिया है-
विनेश फोगाट।
6. हाल ही में अमेरिकी सीनेट ने पाकिस्तान मूल के किस व्यक्ति को न्यूजर्सी में डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में नामांकन को मंजूरी दे दी है -
जाहिद कुरैशी।
7. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् में 2022-२०२३ के कार्यकाल के लिए किन पांच देशों को अस्थाई रूप से चुना गया है
यूएई, ब्राजील, घाना, गैवान, अल्बानिया।
8. हाल ही में विदेश मंत्री एस. जयशंकर 12 , 13 ,14 जून को किस देश के तीन दिवसीय दौरे पर जा रहे हैं -
केन्या।
9 . 12 जून को विषभर में किस दिवस के रूप में मनाया जाता है -
विश्व बाल श्रम निषेध दिवस।

 
 
 
Comments
Post a Comment