Current affairs 02 june 2021
Today current affairs -
☆Motivation ☆
![]() |
Today Current affairs 02 june 2021
1. 01 जून 2021 की को ब्रिक्स देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता किसके द्वारा की गई -
एस जयशंकर
2. 21 से 31 मई 2021 तक दुबई में आयोजित एशियाई पुरुष एवं महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2021 के पदक में कौन सा स्थान प्राप्त किया -
तृतीय
3. प्रतिवर्ष तेलंगाना का स्थापना दिवस कब मनाया जाता है-
02 जून
4. हाल ही में किस देश में इंसान के अंदर वर्ल्ड फ्लू संक्रमण का पहला मामला दर्ज किया गया है -
चीन
5. चर्चा में रहने वाला थिटू द्वीप कहां स्थित है-
दक्षिण चीन सागर
6. हाल ही में चर्चा में रही घर-घर औषधि योजना किस राज्य की है -
राजस्थान
7. हाल ही में किसके द्वारा किसानों के लिए विश्व का पहला नेमी यूरिया लॉन्च किया गया
IFFCO
8. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत की पहली वार मिले कोरोनावायरस B.1.617.2 वैरीअंट की क्या नाम दिया गया है -
डेल्टा
9. 31 मई 2021 की राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष पद पर किसे नियुक्त करने की घोषणा की-
अरुण कुमार मिश्रा
10. नवगठित डिजिटल मीडिया नियामक परिषद का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया-
सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश जस्टिस विक्रमजीत सेन
♤☆धन्यवाद☆♤
•••••••••••••••••••••••••••••••••••

Comments
Post a Comment