Daily current affair

Daily current affair

                      13 December 2021


By-jitendra



Q ➤ 1. मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब किस भारतीय ने जीत लिया है?


Q ➤ 2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी दौरे पर किसका लोकार्पण करेंगे?


Q ➤ 3. गुजरात की किस विधायक का 44 वर्ष की उम्र में डेंगू के कारण निधन हो गया है?


Q ➤ 4. अबुधाबी ग्रां प्री एफ वन रेस में किसने लुईस हैमिल्टन को पछाड़कर खिताब जीत लिया है?


Q ➤ 5. उत्तराखंड राज्य सरकार ने दूध का उत्पादन करने वालों के लिए किस योजना को शुरू किया है?


Q ➤ 6. आईएमडी वर्ल्ड कॉम्पिटेटिव सेंटर की ओर से जारी एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक “वर्ल्ड टैलेंट रैंकिंग रिपोर्ट” में किस देश को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है?


Q ➤ 7. संयुक्त राष्ट्र बाल कोष का (यूनिसेफ) का नया प्रमुख किसे नियुक्त किया गया है?


Q ➤ 8. किस देश की सरकार ने दुनिया की पहली 100% कागज रहित सरकार होने की घोषणा की है?


Q ➤ 9. शिक्षा क्षेत्र की कंपनी बायजूस ने किसे अपना नया ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त किया है?


Q ➤ 10. डीआरडीओ ने इंडियन एयरफोर्स के साथ मिलकर किस स्वदेशी मिसाइल का सफल परीक्षण किया है?


Q ➤ 11. सीनियर रोइंग (नौकायन) खिलाड़ी अरविन्द सिंह ने एशियाई रोइंग चैम्पियनशिप की लाइटवेट पुरुष एकल स्कल्स स्पर्धा में कौन पदक अपने नाम किया है?


Q ➤ 12. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कितने नए मामले सामने आये हैं?


Comments

Popular posts from this blog

Maths formula

भारत - आकार और स्थिति

Current affair