Current affairs 31 may 2021

today current affairs  -


  ☆ Motivation   ☆








Today current affairs (31 may 2021)

1.  किस मंत्रालय के तहत युवा प्रधानमंत्री योजना की शुरुआत की गई 29 मई 2021 को -

शिक्षा मंत्रालय


2. प्रति वर्ष विश्व तंबाकू निषेध दिवस कब मनाया जाता है -

 31 मई


3.  बुहान इंस्टिट्यूट वायरोलॉजी कहां स्थित है  -

 चीन


4.  मेकेदातू परियोजना किस नदी पर स्थित की जा रही है-

 कावेरी तथा अर्काबत


5.  हाल ही में श्रीलंका के समुद्री पर्यावरण संरक्षण प्राधिकरण ने कोलंबो  तटीय क्षेत्र में अम्लीय वर्षा की संभावना व्यक्त की है अम्ल वर्षा के लिए कौन से प्रमुख पर्यावरण प्रदूषण उत्तराधिकारी है -

 नाइट्रस  ऑक्साइड और सल्फर डाइऑक्साइड


6.    इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल 2021 के बचे हुए शेष मैच किस देश में खेलने की घोषणा हुई -

 संयुक्त अरब अमीरात


7.     हाल ही में किसने माउंट एवरेस्ट पर सबसे तेज चढ़ाई करने वाला बाली महिला का रिकॉर्ड बनाया गया है -

 त्साग यंग- हंग


8.  डेनमार्क के 10 साल तक प्रधानमंत्री रहे और 92 साल की उम्र में निधन हो गया उनका नाम क्या है -

पाॅल स्लूटर


9.  ब्रिटेन नौसेना ने  500 वर्ष के इतिहास में किस प्रथम महिला को रियल एडमिरल के पद पर नियुक्त किया गया है -

कमांडर ज्यूरी टेरी


10.    भारतीय रिजर्व बैंक ने नियमों का अनुपालन में कमी को लेकर किस बैंक पर ₹ 10 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है -

एच डी एफ सी बैंक  


      ♧  धन्यवाद  ♧

Comments

Popular posts from this blog

Maths formula

भारत - आकार और स्थिति

Current affair